
आगरा, 20फरवरी। डा. अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छलेसर कैम्पस के बी.पी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र ज्ञानेन्द्र कुमार का चयन उत्तर प्रदेश साफ्बाल टीम में हुआ है। यह टीम 46 वीं राष्ट्रीय साफ्टबाल चैम्पियनशिप में भाग लेगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 22 से 26 फरवरी तक अमरावती, महाराष्ट्र में आयोजित हो रही है।
जिसमें भाग लेने के लिये टीम आज कर्नाटक एक्प्रेस से अमरावती के लिये रवाना हुई। यूपी टीम पर ज्ञानेंद्रक के चयन पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा संजय शर्मा , खेल निदेशक आगरा विश्वविद्यालय डा. अखिलेश सक्सेना, डा.जय शंकर यादव, डॉ.रिनेश मित्तल डा.सिंधुजा, डा. महेश फौजदार, डा. रवि, डा.दलबीर सिंह कौन्तेय , कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका , वीरेन्द्र सिह (बी डी जैन) ने टीम के चयन पर बधाई दी। यह जानकारी सचिव आगरा साफ्ट बाल संघ संजय गौतम ने दी।
