रांची। आईपीएल नीलामी से नाम कमाने वाले युवा क्रिकेटर रोबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया है. 21 साल का ये खिलाड़ी अपनी बाइक से जा रहा था तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं. मिंज को आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. मिंज अपनी कावासाकी सुपरबाइक से जा रहे थे तभी उनकी टक्कर दूसरी बाइके से हो गई और वह अपना नियंत्रण खो बैठे.
मीडिया रिपोर्ट में लिखा है कि उनके पिता ने फ्रांसिस मिंज ने इस बात की पुष्टि की है.
रोबिन को हालांकि ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. उनको मामूली चोटें आई हैं लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह से डैमज हो चुकी है. उनके पिता ने बताया कि मिंज की स्थिति गंभीर नहीं है और वह इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बाइक का अगला हिस्सा डैमेज हुआ और मिंज को दाएं घुटने में हल्की चोटें आई हैं.
धोनी ने किया था वादा
मिंज के पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं. एक बार उनका सामना महेंद्र सिंह धोनी से हुआ था. धोनी ने मिंज के पिता से वादा किया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई रोबिन को नहीं खरीदेगा तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें खरीद लेगी. मिंज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली भी लगाई.
इस फ्रेंचाइजी ने बोली को 1.20 करोड़ तक खींचा लेकिन फिर छोड़ दिया. बाद में मुंबई इंडियंस, गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रोबिन मिंज के लिए बोली लगाई. अंत में गुजरात ने बाजी मार ली. गुजरात ने 3.60 करोड़ रुपये की कीमत में उन्हें खरीदा है.
-एजेंसी