गुजरात के CM भूपेन्द्रभाई पटेल ने ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर जारी किया विशेष डाक आवरण और विरूपण

Press Release

भारतीय डाक विभाग द्वारा जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की ओर से 9 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर आयोजित ‘’विश्व नवकार महामंत्र दिवस” पर एक विशेष आवरण और विरूपण गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा जारी किया गया। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को विशेष आवरण की प्रथम प्रति भेंट किया।

इस विशेष आवरण पर ‘भगवान पार्श्वनाथ का 2800 वां निर्वाण कल्याणक’ पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विशिष्ट विरूपण किया गया। यह आयोजन जैन समुदाय की ओर से विश्व शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान सुबह 8:01 बजे से लेकर 9:36 बजे तक एक साथ 25 हजार से अधिक लोगों ने नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम से पूरे भारत को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवकार मंत्र के गहन आध्यात्मिक अनुभव साझा करते हुए मन में शांति एवं स्थिरता लाने की इसकी क्षमता पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है। ये हमारी आस्था का केंद्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर, और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है। ये स्वयं से लेकर समाज तक सबको राह दिखाता है, जन से जग तक की यात्रा है। इस मंत्र का प्रत्येक पद ही नहीं, बल्कि प्रत्येक अक्षर अपने आप में मंत्र है।” प्रधानमंत्री ने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने का भी आग्रह किया। गुजरात के गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी भी अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘’विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर विशेष आवरण को एक विशिष्ट प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। इसमें नवकार मंत्र “नमो अरिहंताणं, नमो सिद्धाणं, नमो आयरियाणं, नमो उवज्झायाणं, नमो लोए सव्वसाहूणं, एसो पंच नमुक्कारो, सव्व पावप्पणासणो, मंगलाणं च सव्वेसिँ, पढमं हवइ मंगलं” को प्रदर्शित किया गया है। ऐसे में एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में जारी इस विशेष आवरण के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और विरासत से अवगत हो सकेगी। ये विशेष आवरण फिलेटली का एक अद्भुत हिस्सा बनकर और डाक टिकट लगकर देश-विदेश में भी जायेंगे, जहाँ नवकार महामंत्र की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे और इसका देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा।

गौरतलब है कि नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है और यह जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है। अहिंसा, विनम्रता और आध्यात्मिक उत्थान के सिद्धांतों पर आधारित यह मंत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों के गुणों को श्रद्धांजलि देता है और आंतरिक परिवर्तन को प्रेरित करता है। यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। शांति और एकजुटता के लिए इस वैश्विक मंत्रोच्चार में देश-विदेश से तमाम लोग शामिल हुए। उन्होंने पवित्र जैन मंत्र के माध्यम से शांति, आध्यात्मिक जागृति और सार्वभौमिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए भाग लिया।

इस अवसर पर टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर मेहता, जीतो की अहमदाबाद इकाई अध्यक्ष श्री ऋषभ पटेल, जीतो के चीफ सेक्रेटरी श्री मनीष शाह, कन्वीनर श्री आसित शाह, वाइस चेयरमैन श्री वैभव शाह, श्री प्रकाश भाई संघवी, श्री गणपतराज चौधरी, अहमदाबाद जीपीओ डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर श्री अल्पेश शाह और जैन समुदाय के विभिन्न पंथों जैसे श्वेतांबर, दिगंबर, तेरापंथी, स्थानकवासी आदि के साधु-साध्वी, आचार्य, गच्छाधिपति आयोजन में शामिल हुए।

– up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *