सब जूनियर नेहरू हॉकी की प्रदेशीय विजेता टीम का भव्य स्वागत

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। प्रदेशीय नेहरू हॉकी अंडर 15 वर्ष सब जूनियर नेहरू हॉकी की विजेता डीवीएसएस खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा आगरा की टीम का शनिवार को होटल अमर में स्वागत किया गया। यह स्वागत महाप्रबंधक अमर होटल, आगरा तथा खालसा इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार अमर देव सिंह साहनी व सरदार जगदीप सिंह साहनी प्रबन्धक, खालसा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टीम के सभी खिलाड़ियाँ, टीम मैनेजर संजय नेहरू टीम कोच केपी सिंह यादव व दिलीप शर्मा आदि को पुष्पमाला पहनाकर बुके भेंट किए । पूरी टीम का तथा खालसा के स्टाफ का लंच कराया गया। प्रबंधक जगदीप सिंह साहनी व हरजोत सिंह साहनी ने आश्वासन दिया  कि टीम को आगे प्रतियोगिताओं में जो भी आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी वह हम पूरा करेंगे। अमर होटल के महाप्रबन्धक अमर देव सिंह साहनी ने कहा कि यदि हमारी टीम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता या उपविजेता रहती है, तो खिलाड़ियों को नकद धनराशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया जाएगा। इस अवसर पर खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ कुलदीप जैन, सुनील अग्रवाल, सुनील कुमार चंदेल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, कमल सिंह, दलजीत सिंह व प्रेमलता सबरजीत कौर, पदमावती बघेल, नीलू, प्रियंका. हरवीर सिंह, परमजीत सिंह, गजेन्द्र कुमार, सरिता जैन, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *