सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आगरा में भव्य रन फॉर यूनिटी, हजारों युवाओं ने दिया एकता का संदेश

स्थानीय समाचार

आगरा। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनपद में “रन फॉर यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल पार्क, छावनी परिषद से हुई और मार्च सेल्फी प्वाइंट, आगरा पहुंचकर सम्पन्न हुआ। हजारों युवाओं, स्कूली बच्चों, NCC कैडेट्स और नागरिकों की भागीदारी ने कार्यक्रम को भव्य और उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और वृक्षारोपण

रन फॉर यूनिटी को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई। प्रतिभागियों को एकता, अखंडता और नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

तिरंगों और नारों से गूंज उठा माहौल

यूनिटी मार्च में श्रीमती भगवती देवी जैन इंटर कॉलेज, गोपीचंद्र शिवहरे सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, श्रीमती सिंगारी बाई इण्टर कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

युवा हाथों में तिरंगा और प्लास्टिक मुक्त भारत, नशामुक्त भारत, मिशन शक्ति से जुड़े पोस्टर लिए आगे बढ़ते रहे।
“जय हिंद”, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा—“अखंड भारत की रक्षा हमारा कर्तव्य”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा “सरदार पटेल जी जैसे महानायक ने हमें स्वतंत्र और अखंड भारत दिया है। इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य और जिम्मेदारी है।”

उन्होंने कहा कि आज का यह मार्च युवाओं को सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प और राष्ट्रप्रेम से सीख लेने का संदेश देता है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा धारा 370 समाप्त कर एक देश, एक विधान, एक निशान का संकल्प पूरा करना सरदार पटेल के सपनों की पूर्ति है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव होगा।

विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश जी ने बताए लौह पुरुष के ऐतिहासिक योगदान

अपने संबोधन में विधायक डॉ. धर्मेश ने कहा “सरदार पटेल जी ने 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत को एक राष्ट्र के रूप में संगठित किया। यही कारण है कि आज उन्हें लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार के रूप में जाना जाता है।”

उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो सरदार पटेल के एकता संदेश को आगे बढ़ाते हैं।

कई अधिकारी और संस्थान रहे उपस्थित

कार्यक्रम में एडीएम नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, जिला युवा अधिकारी श्रवण सहगल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह, सहित अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

राष्ट्रभक्ति, एकता, पर्यावरण संरक्षण और युवा शक्ति की भागीदारी के साथ सम्पन्न यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाने वाला रहा।

-up18 News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *