मुंबई (अनिल बेदाग)। मुंबई की नाइटलाइफ़ और लग्ज़री डाइनिंग को एक नया, परिष्कृत ठिकाना मिल गया है। क्रिसमस के खास अवसर पर अंधेरी के डीएन नगर स्थित द प्लैटिनम होटल ने अपने भव्य उद्घाटन के साथ शहर के फूड और एंटरटेनमेंट सीन में एक नया अध्याय जोड़ दिया। इस अवसर पर डाइनिंग, संगीत और आधुनिक नाइटलाइफ़ का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने मेहमानों को खासा प्रभावित किया।
होटल के भीतर स्थित CELLARZ लाउंज ‘एन’ बार कैज़ुअल डाइनिंग और मॉडर्न नाइटलाइफ़ का शानदार अनुभव पेश करता है। वहीं कोस्टल किचन फाइन डाइनिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन समुद्री स्वादों के साथ एक यादगार अनुभव बनकर उभरा है। इसके साथ ही वनक्कम साउथ इंडियन कैफ़े पारंपरिक दक्षिण भारतीय स्वाद और सादगी का दिल छू लेने वाला संगम प्रस्तुत करता है।
लॉन्च नाइट को और खास बना दिया प्रसिद्ध कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर की शानदार परफॉर्मेंस ने। इंटरनेशनल डांसरों की प्रस्तुति, बेहतरीन संगीत, आकर्षक लाइटिंग और उत्साहपूर्ण माहौल ने इस शाम को मुंबई की सबसे चर्चित और यादगार रातों में शामिल कर दिया।
इस भव्य उद्घाटन समारोह में कॉमेडियन अभिषेक खन्ना, अभिनेता के के गोस्वामी, राजकुमार कनौजिया, अभय प्रताप सिंह, अभिजीत राणे और निर्माता कमलेश सिंह राजपूत सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।
होटल की सीनियर मैनेजमेंट टीम से जुड़े सचिन शेट्टी, प्रशांत राय और अंकुर श्रीवास्तव इस लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। प्रशांत राय ने बताया कि होटल का बैंक्वेट हॉल, लाउंज बार और बहुआयामी किचन इसे कॉर्पोरेट, सोशल और कैज़ुअल—हर तरह के मेहमानों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाते हैं।
‘द प्लैटिनम’ का यह उद्घाटन न केवल एक होटल लॉन्च है, बल्कि मुंबई की बदलती डाइनिंग और नाइटलाइफ़ संस्कृति में एक नया मानक स्थापित करने की दिशा में मजबूत कदम माना जा रहा है।
