
किरावली, आगरा, 20 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में आयोजित चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर द्वारा मोनी बाबा आश्रम मिनी स्टेडियम, किरावली में नमो दौड़, विधिवत दीप प्रज्वलन एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हजारों युवाओं, खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी रंगीन बना दिया। स्थानीय कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और कार्यक्रम को गरिमामय स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना, उन्हें नशामुक्त, स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना तथा फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को मिनी स्टेडियम, अकोला में होगा, जहाँ विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

सांसद चाहर ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी की पाँचों विधानसभाओं में कबड्डी एवं कुश्ती के लिए गद्दों की व्यवस्था सांसद निधि से की जाएगी तथा अकोला एवं किरावली स्टेडियम में ट्रैक का सीसी निर्माण कराया जाएगा।बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को क्रमशः ₹11,000, ₹7,100 एवं ₹5,100 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन रिनेश मित्तल ने किया।
कार्यक्रम में श्रीमती शांति देवी कॉलेज पुरामना, के.एम. पब्लिक स्कूल किरावली, राम खिलाड़ी इंटर कॉलेज अभुआपुरा, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज किरावली, गांधी स्मारक किसान इंटर कॉलेज किरावली सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट में सहभागिता की।

प्रतियोगिता परिणाम
3000 मीटर बालिका वर्ग
प्रथम: अनुराधा , द्वितीय: रविका , तृतीय: संजना
100 मीटर बालिका वर्ग
प्रथम: कविता, द्वितीय: श्रीजी, तृतीय: वाणी
100 मीटर बालक वर्ग
प्रथम: सचिन
द्वितीय: नितिन तृतीय: नितेश रहे।
इस दौरान:-आगरा मंडल आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक राणा, उप जिलाधिकारी नीलम, एसीपी रामप्रवेश गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी बिजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल,मधुसूदन शर्मा,जितेंद्र वर्मा,कालीचरन सुमन,प्रदीप भाटी,श्याम भदौरिया,विश्वनाथ सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीना सिंह,ब्लॉक प्रमुख गुडडू चाहर,मोहन सिंह चाहर,उपेंद्र सिंह,संजीवपाल सिंह,शैलू जादौन,नितिन वर्मा,यशपाल सिंह,सोनू चौधरी,सतेंद्र यादव,मुन्नालाल शर्मा,राकेश लोधी,राजू लवानिया, राजीव जैन जी सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
