Republic Day पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, विकास और विरासत की झांकियों ने मन मोहा

State's

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विधानसभा मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।

विधान भवन के शिखर पर लहराता तिरंगा भारतीय गणतंत्र की आन-बान-शान का द्योतक बना रहा तो सेना-पुलिस के वीर जवानों, होम गार्ड्स, एनसीसी व स्कूली बच्चों की परेड ने सशक्त उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

इसके बाद विकास और विरासत की झांकियों ने जन-जन को गर्व की अनुभूति कराई। विधानसभा मार्ग पर सुबह से गूंजते तराने हर मन में देश-भक्ति का संचार करते रहे। कदम-कदम पर लहराते तिरंगे गणतंत्र के जश्न के परिचायक बने रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

सीएम ने राज्‍यपाल का क‍िया अभ‍िवादन

कुछ ही देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का अभिवादन किया और परेड कमांडर मेजर हृदयांश गिल के नेतृत्व में परेड शुरू हो गई। सलामी मंच के सामने से भारतीय थल सेना के पहले दस्ते बीएमपी-2 सारथ (टैंक पैदल लड़ाकू विमान) ने प्रस्थान किया।

पीछे से आ रहे सेना की रेजिमेंट आफ आर्टिलरी- 105 एमए लाइट (फील्डगन) ने शौर्य का प्रदर्शन किया। अगले दस्ते लाइट स्ट्राइक व्हीकल पैरा स्पेशल फोर्स ने कदम बढ़ाया। शत्रु पर जीत का संदेश देते हुए यह दस्ता बढ़ा और सात कुमायूं रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी मार्च करती आ पहुंची।

पीछे से एएमसी सेंटर और कॉलेज के मिलिट्री बैंड ने जोश भरा। तभी सलामी मंच के सामने असम रेजीमेंट की पुरुष टुकड़ी ने दस्तक दी। जवान सलामी लेते हुए आगे बढ़े तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ब्रास बैंड व पुरुष दस्ते ने जज्बा बढ़ाया। साथ में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के पाइप बैंड व पुरुष दल ने जोश भरा।

इन दलों के आगे बढ़ते हुी सशस्त्र सीमा बल के जवान जुनून दिखाने आ गए। इसके बाद यूपी पुलिस के जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया। अगला नंबर था वन विभाग के जवानों का। फिर पीएसी 32वीं वाहिनी और 35वीं वाहिनी के जवानों ने प्रतिभा दिखाई।

यूपी एटीएस की पुरुष टुकड़ी तेज चाल से आगे बढ़ी और पीछे से उसी वेग में मध्य प्रदेश पुलिस बल की टुकड़ी आ गई। जवानों ने सलामी ली और आगे बढ़े। अब यूपी होमगार्ड्स की पुरुष और महिला टुकड़ी उपस्थित थी। कदम से कदम मिलते बढ़ते जा रहे थे, साथ में ब्रास बैंड टीम अपनी मधुर धुनों से हौसला बढ़ा रही थी।

इसके बाद प्रांतीय रक्षक दल के जवानों के साथ ही एनसीसी, असम 11 सिख और 16 राजपूत रेजीमेंट ने भी जांबाजी दिखाई। परेड के बाद 22 विभागों व संस्थानों की झांकियां प्रदर्शित की गईं।

इसके बाद संस्कृति विभाग की ओर से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को प्रदर्शित करती नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। सेंट जोसेफ स्कूल, सीएमएस सहित विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *