गूगल का नया AI प्रोजेक्ट Astra, अब खुलेगी सबकी कुंडली

Business

गूगल ने कई एआई मॉडल्स पेश किए है. इनमें से एक Project Astra है जो AI असिस्टेंट का फ्यूचर बदलने की काबिलियत रखता है. यह फोन कैमरा की मदद से आपके सवालों के जवाब देता है. इसे इस्तेमाल करना काफी मजेदार रहेगा. आइए जानते हैं कि ये एआई टूल कैसे काम करता है.

Google I/O 2024 इवेंट में गूगल का पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर रहा. इवेंट में कंपनी ने Gemini 1.5 और Imagen कई शानदार एआई फीचर्स पेश किए, गूगल ने Project Astra से भी पर्दा उठाया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रोजेक्ट अस्त्र काफी दिलचस्प एआई फीचर है. यह स्मार्टफोन के कैमरा के जरिए काम करता है. गूगल जेमिनी की सपोर्ट के साथ अस्त्र आपको सारे सवालों के जवाब देता है.

आइए डिटेल में जानते हैं कि अस्त्र किस तरह से काम करता है.

गूगल ने इवेंट में एंड्रॉयड, वर्कस्पेस, फोटो और दूसरे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले एआई फीचर्स दिखाए. इस दौरान कंपनी ने प्रोजेक्ट अस्त्र का भी ऐलान किया. यह एक स्मार्टफोन कैमरा बेस्ड चैटबॉट है. अस्त्र गूगल जेमिनी की मदद से काम करता है, और इसे आप रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. यह एक तरह का एआई असिस्टेंट है.

आपकी आंख की तरह काम करेगा फोन कैमरा

अगर आपने आयरन मैन मूवी देखी है तो जार्विस जरूर याद होगा. जार्विस आयरन मैन का एआई असिस्टेंट होता है. प्रोजेक्ट अस्त्र के जरिए गूगल ने आपके लिए पर्सनल एआई असिस्टेंट पेश किया है. जब ये स्मार्टफोन के कैमरा के जरिए काम करेगा तो फोन का कैमरा आपकी आंखों की तरह काम करेगा, आपके इर्द-गिर्द जो भी चीजें हैं, उन्हें फोन कैमरे के सामने लाकर आप जेमिनी से कुछ भी पूछ सकते हैं.

कैमरे में दिखने वाली चीजों के बारे में मिलेगी जानकारी

गूगल ने एक डेमो वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो देखकर आपको आसानी से पता चल जाएगा कि प्रोजेक्ट अस्त्र किस तरह काम करता है, अगर मैथ की कोई इक्वेशन या सवाल हल करना है तो फोन कैमरे में उस सवाल को पूछें, जेमिनी तुरंत सॉल्यूशन देगा.

कैमरे में दिखने वाली हर चीज की कुंडली अस्त्र जेमिनी की मदद से बता देगा. गूगल का ये फीचर एआई असिस्टेंट का फ्यूचर बदलने की क्षमता रखता है.

ऐसे काम करता है Project Astra

गूगल की यह टेक्नोलॉजी आपको रियल टाइम में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो इनपुट के बाद जवाब देती है. डेमो वीडियो में स्मार्टफोन पर कैमरा के साथ जेमिनी इंसानों की तरह ही बात करता है. अगर आप किसी सामान को भूल जाते हैं और वो फोन कैमरा में स्कैन हुआ है तो वो आपको इसकी सही लोकेशन बताने की ताकत रखता है.

डेमो वीडियो देखकर पता लगता है कि गूगल का प्रोजेक्ट अस्त्र ना केवल स्मार्टफोन कैमरा ब्लकि स्मार्ट ग्लास के साथ भी काम करता है. यह फ्यूचर के आने वाले एआई असिस्टेंट को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

– एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *