नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन ऑनलाइन फ्रॉड में ऐप्स का बहुत बड़ा योगदान होता है. इसके चलते गूगल ने भारत में नई पहल की है. इसमें गूगल ने सरकारी ऐप्स के लिए एक बैज पेश किया है, जो अब से सरकारी ऐप्स पर उनकी पहचान के लिए दिखाई देगा.
दरअसल गूगल ऐप्स के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए समय-समय पर कदम उठाता रहाता है. जिसमें गूगल अपने प्ले स्टोर से फर्जी ऐप्स को भी डिलीट कर देता है. ऐसे में अब सरकारी ऐप्स के लिए बैज लॉन्च करना गूगल की एक बड़ी पहल है, जिसके जरिए गूगल ऐप्स के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड को रोकना चाहता है.
किन ऐप्स पर होगा गर्वमेंट बैज
गूगल प्ले स्टोर से भी कई बार यूजर्स फर्जी एप डाउनलोड कर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में भारत में गूगल ने ऐसी धोखाधड़ी रोकने के मकसद से आधिकारिक सरकारी एप्स की पहचान के लिए खास प्रबंध किए हैं. अब प्ले स्टोर पर सरकारी एप्स के सामने गवर्नमेंट नामक बैज दिखाई देगा, जिससे यूजर्स एप की पहचान कर सकें.
कंपनी के मुताबिक इस नए गर्वमेंट बैज के तहत भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, मैक्सिको जैसे देशों के 2000 एप्स शामिल किए गए हैं.
– एजेंसी