
आगरा। ताजनगरी के गोल्डन बॉय इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के स्मार्ट सिटी इंडोर हॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज़्ज़त नगर में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाली 41वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सीनियर ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत एवं टीम सहित एवं फ्री स्टाइल स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 12 से 14 अक्टूबर तक खेली गई 41वीं उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता जोकि (कैडेट-सीनियर, बालक -बालिका,फाइट एवं पूमसे वर्ग) में उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा गौतमबुद्ध नगर ताइक्वान्डो संघ के सहयोग से आयोजित की गई थी में आगरा के 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत,टीम एवं व्यक्तिगत फ्री स्टाइल पूमसे स्पर्धा में चिल जांग,पाल जांग,कोरियो, गुनगांग,टैबैक,प्योंगवॉ,शिपजिन व फ्री-स्टाइल पूमसे में अपना शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर स्वर्णिम सफलता हासिल कर आगरा ज़िले को ओवरऑल विजेता बनाने में अपना अहम योगदान देकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया था ।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा, सीइओ संगीता शर्मा व संतोष सिंह द्वारा पंकज शर्मा को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की कामना की है ।
