आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में आज भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। कंगना की ओर से फिर से उनकी अधिवक्ता बहस के लिए कोर्ट नहीं पहुंच सकीं। इस पर विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए ने नाराजगी जताई और आखिरी मौका देते हुए 24 अप्रैल 2025 को अगली और अंतिम सुनवाई तिथि तय कर दी है।
आज की सुनवाई के दौरान कंगना रनौत की ओर से स्थानीय अधिवक्ता ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसमें बताया गया कि उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी की तबीयत खराब है, इसलिए वे बहस के लिए उपस्थित नहीं हो सकीं। इस पर बहस के लिए समय मांगा गया।
वादी पक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति
वादी अधिवक्ता रामाशंकर शर्मा और उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, सुरेंद्र लाखन, बीएस फौजदार, आरएस मौर्य, राकेश नौहवार, सुमंत चतुर्वेदी, उमेश जोशी, राम मोहन शर्मा आदि ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कोर्ट को बताया कि पिछली तिथि पर विपक्षिया की तरह से यही बहाना बनाया गया था और अब तक 9 महीने का समय यूं ही निकल गया है।
कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
विशेष न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब और समय नहीं दिया जाएगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कंगना रनौत की ओर से 24 अप्रैल को हर हाल में बहस की जानी चाहिए, अन्यथा इसे अंतिम अवसर माना जाएगा और कोर्ट अपना निर्णय सुनाने को स्वतंत्र होगा।