आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा की सूचनानुसार जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा स्वामी बाग हायर सैकेण्ड्री स्कूल हीराबाग कालोनी,दयालबाग के प्रांगण में “गर्ल्स एमपावरमेन्ट एण्ड सेल्फ डिफेन्स बाई ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट“ के तहत 14 से 18 जून तक 5 दिवसीय पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से 7.30 बजे तक किया जाएगा। 4 डान ब्लैक बैल्ट धारक राष्ट्रीय प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं/छात्राओं को ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट की सेल्फ-डिफेन्स की विशेष आक्रमण तकनीक के साथ विपरीत परिस्थिति में बचाव करना,शोहदों से मुकाबला करके अपना बचाव,चैन स्नैचिंग का बचाव,आक्रमण से बचाव व अपने पास मुसीबत के समय उपलब्ध वस्तुओं के प्रयोग आदि से अपना बचाव करना सिखाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा ने विशेष अभियान चलाकर 10 से अधिक स्कूलों में जाकर 3500 से अधिक छात्राओं को पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। ये अभियान स्कूलों में ग्रीष्मावकाश होने के कारण अभी स्थगित किया गया है,जिसे जुलाई माह से पुनःप्रारम्भ किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग हेतु प्रशिक्षु 14 जून आज से प्रातः 6 बजे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं।