बच्चों में रक़्त दान में नए – नए एडवासमेंट्स के बारे में व्याख़्यान दिए

Health उत्तर प्रदेश

आगरा, 19 दिसंबर। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता  के मार्गदर्शन में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एवं बाल रोग विभाग द्वारा CME का आयोजन किया गया । यह CME “ Aspect of blood transfusion In pediatric age “ पर किया गया। CME में अंतर्राष्ट्रीय गेस्ट स्पीकर Dr. Cassandra D. Josephson professor, Oncology and पैथोलॉजी , John Hopkins University School of Medicine, USA एवं Dr. Simon Stanworth , कंसलटेंट हैमेटोलॉजिस्ट John Radcliffe हॉस्पिटल ,प्रॉफ़ेसर हैमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ़्यूशन मेडिसन युनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड यू. के. , इंटरनेशनल फ़ैकल्टी द्वारा बच्चों में रक़्त दान में नए – नए एडवासमेंट्स के बारे में व्याख़्यान दिए ।
प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के साथ विश्वस्तरीय फेकल्टी के माध्यम से नयी – नयी एडवांसमेंट्स पर व्याख्यान से फेकल्टी, रेजिडेंट्स तथा मरीज अत्यंत लाभान्वित होंगे। CME में डॉ नीरज यादव विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग व ऑर्गनाइजिंग chairperson , डॉ नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ़्यूशनमेडिसन विभाग़ व ऑरेगनाइजिंग सेक्रेटरी , डॉ राज़ेश्वर दयाल ,डॉ पंकज कुमार , डॉ मधु नायक , डॉ शिव प्रताप chairperson रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम क्षितिज शर्मा द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *