आगरा, 19 दिसंबर। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एवं बाल रोग विभाग द्वारा CME का आयोजन किया गया । यह CME “ Aspect of blood transfusion In pediatric age “ पर किया गया। CME में अंतर्राष्ट्रीय गेस्ट स्पीकर Dr. Cassandra D. Josephson professor, Oncology and पैथोलॉजी , John Hopkins University School of Medicine, USA एवं Dr. Simon Stanworth , कंसलटेंट हैमेटोलॉजिस्ट John Radcliffe हॉस्पिटल ,प्रॉफ़ेसर हैमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ़्यूशन मेडिसन युनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफोर्ड यू. के. , इंटरनेशनल फ़ैकल्टी द्वारा बच्चों में रक़्त दान में नए – नए एडवासमेंट्स के बारे में व्याख़्यान दिए ।
प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के साथ विश्वस्तरीय फेकल्टी के माध्यम से नयी – नयी एडवांसमेंट्स पर व्याख्यान से फेकल्टी, रेजिडेंट्स तथा मरीज अत्यंत लाभान्वित होंगे। CME में डॉ नीरज यादव विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग व ऑर्गनाइजिंग chairperson , डॉ नीतू चौहान, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ़्यूशनमेडिसन विभाग़ व ऑरेगनाइजिंग सेक्रेटरी , डॉ राज़ेश्वर दयाल ,डॉ पंकज कुमार , डॉ मधु नायक , डॉ शिव प्रताप chairperson रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम क्षितिज शर्मा द्वारा किया गया ।
