अतिक्रमण हटाने के लिए की गई बड़ी कार्रवाई, दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप 38,500 रुपये का जुर्माना वसूला
आगरा। नगर निगम ने शुक्रवार को अर्जुन नगर से जगनेर की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह अभियान खासतौर पर उन दुकानदारों के खिलाफ चलाया गया जिन्होंने सड़क के किनारे और नालों के ऊपर अवैध रूप से सामान रखकर टिन शेड लगा रखे थे। निगम की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने मौके से अवैध टिन शेड और सड़क पर रखे गए सामान को हटाया। इसके साथ ही 38,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में निगम की कार्रवाई को लेकर खलबली मच गई, कई दुकानदार खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। कई दुकानदारों से नगर निगम कर्मियों की अतिक्रमण हटाने को लेकर नोक झोंक भी हुई।इस मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी थीं। हाल ही में दिशा समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई का निर्णय लिया।
अभियान के दौरान जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और एसएफआई प्रदीप गौतम मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने अपील की है कि व्यापारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।