जनकपुरी क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा

Press Release उत्तर प्रदेश

– महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने सोमवार को किया 5.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास
– विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान- महापौर
– 50 लाख रूपये की लागत से लाइट के कार्य भी कराए जाएंगे
-शाहगंज, जयपुर हाउस, लोहामंडी क्षेत्र में होंगे विकास कार्य

आगरा, 9 सितंबर। इस वर्ष श्रीजनकपुरी महोत्सव का आयोजन कोठी मीना बाजार के मैदान पर शाहगंज,जयपुर हाउस क्षेत्र में होना है। ऐसे में जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने सोमवार को श्रीजनकपुरी महोत्सव कार्यालय पर 5.91 करोड़ रुपये की लागत क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि समय से पहले सभी विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कार्य गुणवत्तापरक होने चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्था दोनों की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने शिलान्यास के अवसर पर कहा कि आगरा में श्रीजनकपुरी महोत्सव का आयोजन उत्तर भारत में प्रसिद्ध है, यह धर्म-कर्म का तो कार्य है ही साथ में विकास का पर्याय भी है। जहां भी माता जानकी और प्रभु श्रीराम के कदम पड़ते हैं, वहां पर विकास की गंगा बहने लगती है। इस बार कोठी मीना बाजार मैदान के आसपास के क्षेत्र शाहगंज, जयपुर हाउस, लोहामंडी आदि को यह अवसर पर प्राप्त हुआ है। महापौर ने कहा कि नगर निगम के द्वारा श्रीजनकपुरी महोत्सव क्षेत्र में सर्वे करके विकास कार्यों का खाका पहले ही खींच लिया था, अब इन कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा 5.91 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है। इनमें लोहामंडी जोन के अंतर्गत जनकपुरी में आने वाले मार्गों के डिवाइडर की मरम्मत, रंगाई-पुताई, मार्गों के साइड में इंटरलॉकिंग, सड़क सुधार कार्य, क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत के कार्य, सीसी फर्श, फुटपाथों के निर्माण, मुख्य मार्गों पर पैच वर्क, नाले व पुलिया निर्माण, पार्कों के सैंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही तहसील चौराहे पर स्थित अमर शहीद हेमू कालानी जीकी प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार, आलोक नगर में चिंताहरण मंदिर के बाहर चौक निर्माण का सहित कुल 32 कार्य कराए जा रहे हैं। महापौर ने बताया कि जनकपुरी क्षेत्र में 50 लाख रूपये की लागत से लाइट के कार्य भी कराए जा रहे हैं।

महापौर ने शिलान्यास के बाद में क्षेत्र में जाकर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान महापौर ने कार्य कर रहे कर्मचारियों को गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ में मौजूद निगम के अधिकारियों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त एसपी यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, एई सोमेश, जेई पवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *