आगरा, 21 जनवरी। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन से पूर्व जनपद में सकारात्मक वातावरण तैयार करने व जन सहभागिता व जन जागरूकता हेतु जी-20 “वॉकथॉन“/“जी-20 मिनी मैराथन“ को केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल तथा जनपद के जनप्रतिनिधिगण व मंडलायुक्त ने एकलव्य स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जी-20 वॉकथॉन/“जी-20 मिनी मैराथन“ दौड़ में प्रतिभाग हेतु एकलव्य स्टेडियम में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न स्कूल/कॉलेज/महाविद्यालयों के छात्र, छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों, विश्वविद्यालय, नगर-निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, जिला पंचायतराज विभाग, समेत जनपद के सभी विभागों की प्रतिभागिता रही। जी-20 वॉकथॉन के शुभारंभ से पूर्व सभी प्रतिभागी एकलव्य स्टेडियम में इकट्ठे हुए। जहां विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा गायन, वादन द्वारा रंगारंग संगीत प्रस्तुतियां व अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संपूर्ण स्टेडियम परिसर प्रतिभागियों से खचाखच भरा हुआ था। परिसर में प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा अपने अपने स्टॉल भी लगाए गए थे, स्टेडियम परिसर की साज-सज्जा के साथ मुख्य आकर्षण वहां लगाए गए, “सेल्फी प्वाइंट“ रहे जहां लोगों ने अपने दोस्त व परिजनों संग फोटो व सेल्फियां ली। “जी-20 वॉकथॉन“ का शुभारंभ लखनऊ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुब्बारे उड़ाकर वर्चुअल रूप से किया तथा उन्होंने अपना “शुभकामना संदेश“ दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्यमंत्री को “जी-20 लोगो झंडा“ सौंपा, जिसका लाइव प्रसारण किया गया।
तत्पश्चात् “जी-20 वॉकथॉन/मिनी मैराथन“ को हरी झंडी दिखाकर एकलव्य स्टेडियम से रवाना किया गया। अपने-अपने संस्थानों के होर्डिंग, बैनर, झण्डे स्लोगन तख्तियां लिए, जी-20 लोगो लगे टी-शर्ट व कैप, बैज पहने बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की लम्बी-लम्बी कतारों ने स्टेडियम से प्रस्थान किया। साथ में जनपद के मा0 मंत्री जी, जनप्रतिनिधिगण, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी महोदय, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस कमिश्नर सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण इत्यादि सम्मिलित रहे। वॉकथॉन रूट पर बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन हेतु समुचित पुलिस व्यवस्था, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहा। जी-20 वॉकथॉन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी, उक्त एंबुलेंस एकलव्य स्टेडियम, सर्किट हाउस, लालकिला पर चिकित्सा सामग्री सहित उपस्थित थीं। संपूर्ण जी-20 वॉकथॉन रूट पर स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जगह-जगह डस्टबिन की व्यवस्था की गईं थी तथा प्रतिभागियों हेतु विभिन्न जगहों यथा एकलव्य स्टेडियम, होटल क्लार्कशिराज, पुरानी मंडी चौराहा, लालकिला, अवंतीबाई चौराहा इत्यादि पर पेयजल, बिस्कुट, फल स्टॉल प्वाइंट लगाए गए थे। “जी-20 वॉकथॉन“ एकलव्य स्टेडियम से प्रारंभ होकर सदर बाजार, नंद चौराहा, लालबहादुर शास्त्री चौराहा, पुरानी मंडी चौराहा, लालकिला, इंदिरा गांधी सर्किट हाउस, तारघर, अवंतीबाई चौराहा होकर एकलव्य स्टेडियम पर सकुशल समाप्त हुआ।
इस अवसर पर केन्द्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, विधायकगण चौधरी बाबूलाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटे लाल वर्मा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, ए0डी0जी0 राजीव कृष्ण, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झां, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ एवं आगरा के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।