आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आज ताज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर“ का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (नगर) विकास कुमार, अध्यक्ष, ताज प्रेस क्लब सुनयन शर्मा, महासचिव केपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा समस्त ताज प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।