आगरा। जिला योगासन एसोसिएशन के तत्वावधान में सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल के सभागार में दो दिवसीय चतुर्थ आगरा जिला योगासन चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं छात्राओं ने दीप योग की प्रस्तुति कर किया।
इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के4 से 50 वर्ष तक के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि श्री जैन ने अपने उद्बोधन में जीवन में योग के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने और रामदेव बाबा ने जब से योग के महत्व का प्रचार प्रचार लोगों तक घर-घर तक योग पहुंचाने का कार्य किया है ।
लोग स्वस्थ रहने के प्रति योग अपनाने लगे और भारत सरकार ने इस खेल के रूप में मान्यता देकर हर व्यक्ति तक इसे बचाने का कार्य किया है ।इस अवसर पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरि सिंह ने खिलाड़ियों को योग एक खेल के रूप में अपने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि एवं अन्य आतिथियां का स्वागत डॉक्टर नेहा चौधरी ,डॉ रीनेश मित्तल सचिव रोहन चौधरी ऋतुराज दुबे ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह वर्मा सतोष गौतम आलोक गुप्ता शिवम जैन आदि मौजूद थे।
निर्णायक मंडल में आकाश चौधरी देवेश रश्मि प्रियंका माहौर सपना लवानिया टीना नाजवानी चिन्मय , दीप्ति वर्मा, गुनतास कौर ,यशपाल, पंकज गुप्ता आदि रहे ।
आज ओपन कैटिगरी और आर्टिस्टिक सिंगल और ट्रेडिशनल के इवेंट आयोजित किए गए
आज जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा वह इस प्रकार रहे नायशा सिंघल, विदुषी शर्मा , नायशादीक्षित, सनाया अस्थाना ,तुषिता गुप्ता , टीना नाजवानी, अरना मगन, अमन, विनय कुशवाहा, ललित ,यीशु अनेक सिंह ,अथर्व गोयल, कार्तिक, अन्यया जैन, निवेदिता गोयल ,विक्रांत कुमार ,यश शर्मा, प्रियांशु ,आदित्य ,कुश, तनुज, मयंक ,आदि ने शानदार प्रस्तुति कर अगले चरण में प्रवेश किया।
रविवार को अपराह्न 3:30 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता बबीता चौहान एवं शारदा विश्वविद्यालय की कुलपति जयंती रंजन रहेगी।
