हेड पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लगाया जाएगा फव्वारा

Press Release उत्तर प्रदेश

वेस्ट अर्जुन नगर में डिवाइडर पर प्लांटेशन एवं चौराहे पर वेस्ट टू वंडर से बनाई गयी वेलकम आगरा की कलाकृति रखवाने के निर्देश

ईदगाह चौराहे पर वॉल पेंटिंग  और प्लांटेशन के उचित रखरखाव के साथ ही मुस्तफा क्वाटर में पुलिया की मरम्मत व रोड की एप्रोच ठीक कराने को निर्देशित किया

आगरा, 23 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को फतेहाबाद रोड स्थित हेड पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फव्वारा लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर  व्यवस्थाओं को परख रहे थे।
फतेहाबाद रोड पर टीडीआई सिटी के सामने अवैध वैंडरों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी जताई। उक्त स्थल पर तैनात कर्मचारियों के मौके पर न मिलने पर उन्होंने तीनों कर्मचारियों को हटाये जाने के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को निर्देश दिये। काजीपाड़ा के टीला नंदराम के निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त को एसएफआई ने बताया कि यहां जीवीपी प्वाइंट को समाप्त कर दिया गया है। उक्त स्थल पर स्थानीय नागरिकों के द्वारा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस पर नगरायुक्त ने वहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी स्लोगन के साथ साथ सौंदर्यीकरण कराने, क्षतिग्रस्त गेट को ठीक कराने और वॉल पेंटिंग के साथ ही टीला नंद राम के प्रवेश मार्ग पर सफाई कराकर सीएंडडी वेस्ट को उठवाये जाने के निर्देश दिये। सदर भट्ठी स्थित डलावघर को समाप्त कर वहां पर कलेक्शन प्वाइंट बनाये जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। कलेक्शन प्वाइंट के प्रवेश मार्ग पर गेट लगाने और कूड़े को होर्डिंग आदि से कवर करने के लिए सहायक अभियंता को निर्देशित किया। बिजलीघर चौराहे पर डलियावाले पुल का निरीक्षण कर वहां कराये गये कार्य की जानकारी मांगी। सहायक अभियंता निर्माण ने बताया कि उक्त पुलिया से कूड़ा उठान किया जा रहा है परन्तु समतल भूमि न होने से कूड़े के उठान में दिक्कत आ रही है। इस उन्होंने उक्त स्थल पर मिट्टी और गिट्टी से वहां पर समतलीकरण की क्षतिग्रस्त गेट को ठीक कराने के निर्देश दिये। वार्ड नंबर एक काजीपाड़ा के सभासद ने उन्हें अवगत करया कि यहां पर गली सालों से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में समस्या होती है। टोरंट पावर के द्वारा भी गली को खोदने के बाद सही नहीं कराया है। इस पर नगरायुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को गली में टाइल्स लगाने और टोरंट से वार्ता कर खोदी गई गली के रेस्टोरेशन कार्य कराये यजाने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय पार्षद से वार्ता कर उपयुक्त स्थान पर यूरिनल बनाये के निर्देश भी उन्होंने दिये। बालूगंज वार्ड 41 में वहां के पार्षद ने बताया कि आदर्श नगर मोहल्ले में शौचालय जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इस पर उन्होंने सहायक अभियंता को इसकी मरम्मत कराने के साथ ही वहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये। यहां पर खाली प्लॉट में रखे टायरों को उठवाकर वेस्ट टू वंडर के तहत उपयोग करने को सहायक नगर आयुक्त निर्देशित किया। निर्माणधीन पुलिस क्वार्टर मार्ग पर अवस्थित पुलिया की सफाई कराने और बेरीकेडिंग कराने के निर्देश सहायक अभियंता को दिये। वार्ड 61 ख्वासपुरा में मार्ग पर गड्ढों को सही कराने और गलियों की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था करने को उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा। वेस्ट अर्जुन नगर में डिवाइडर पर प्लांटेशन एवं चौराहे पर वेस्ट टू वंडर से बनाई गयी वेलकम आगरा की कलाकृति रखवाने के निर्देश उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को दिये। ईदगाह चौराहे पर वॉल पेंटिंग  और प्लांटेशन के उचित रखरखाव के साथ ही मुस्तफा क्वाटर में पुलिया की मरम्मत व रोड की एप्रोच ठीक कराने को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *