पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत का खुलासाः हमेशा मुझे ‘मद्रासी’ कहकर चिढ़ाया गया

SPORTS

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने एक बड़ा खुलासा किया है। केरल में पैदा हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्हें हमेशा मद्रासी कहकर चिढ़ाया गया।

गौरतलब है कि मद्रासी मुख्य रूप से तमिलनाडु के मूल निवासियों को कहा जाता है, लेकिन उत्तर भारत में समूचे साउथ इंडियन लोगों के लिए इसे एक गाली की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

अक्टूबर 2005 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले श्रीसंत ने श्रीसंत ने ‘द रणवीर शो’ में कहा, ‘मैं इसे तब से सुन रहा हूं जब मैं अंडर-13 से अंडर-14, अंडर-16 से अंडर-खेल रहा था। तब हमारे पास कोच्चि (टस्कर्स केरल) टीम थी और यह देश के लिए फिर से खेलने जैसा था। उसी शो में श्रीसंत ने खुलासा किया कि अब खत्म हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल टीम ने अभी तक उनकी सैलरी नहीं दी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल के 2011 एडिशन में आईपीएल का हिस्सा थी, लेकिन बाद में टीम को खत्म कर दिया।

भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए 169 विकेट हासिल करने वाले श्रीसंत ने कहा, ‘उन्हें बहुत सारा पैसा देना होगा। उन्होंने अभी तक नहीं दिया है। आपको मुरलीधरन सर (मुथैया मुरलीधरन) को लेना चाहिए, आपको महेला (महेला जयवर्धने) को लेना चाहिए और आपके वो शो में बताएंगे। मैकुलम भी वहां थे और जडेजा भी।’

श्रीसंत ने हंसते हुए आगे कहा, ‘जब भी आप भुगतान करे तो हर साल 18% ब्याज याद रखें। मुझे लगता है कि जब तक मेरे बच्चे की शादी होगी, तब तक हमें पैसा जरूर मिल जाएगा। टीम तीन साल के लिए बननी थी, लेकिन पहले ही साल में ही खत्म कर दी गई। अब भी जब खिलाड़ी मिलते हैं तो कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में बात नहीं करता, हम इसी बारे में बात करते हैं।’

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *