तेलंगाना से MLC बनेंगे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

Politics

हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अब तेलंगाना से​ विधान परिषद के सदस्य बनने जा रहे है। इससे पहले वो कांग्रेस से सांसद भी रह चुके है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स उपचुनाव में टिकट चाहते थे, लेकिन राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए उन्हे विधान परिषद भेजा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक उन्हे मंत्री मंडल में भी शामिल किया जा सकता है। इनके साथ ही प्रोफेसर कोडंडाराम रेड्डी को एमएलसी बनाने का फैसला लिया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किए कीर्तिमान हासिल किए है। सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी इनकी कप्तानी में खेले है। क्रिकेट से संयास लेने के बाद उन्हे राजनीति में अपना हाथ आजमाया। उन्होने कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीति शुरू की थी। सन 2009 में उन्हे कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोक सभा सीट से टिकट दिया था। पूर्व कप्तान ने यह चुनाव बड़े अंतर से जीता था। वहीं
2014 में वह चुनाव हार गए थे।

राज्यपाल के कोटे से बनेंगे एमएलसी

तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने पूर्व सांसद रहे क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन और प्रोफेसर कोडंडाराम रेड्डी को राज्यपाल कोटे से एमएलसी नॉमित किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि अजहरुद्दीन को रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनाया जा सकता है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का नाम आमेर अली खान की जगह आया है। इससे पहले कोडंडाराम और आमेर अली खान को नॉमिनेट करने का फैसला किया था, लेकिन अंत समय में आमेर अली खान और कोडंडाराम का नाम काट दिया गया। शनिवार शाम मंत्रिमंडल ने कोडंडाराम को दोबारा एमएलसी के लिए चुना, मगर आमेर अली खान का पत्ता काट दिया। पार्टी ने मुस्लिम चेहरे के तौर पर मोहम्मद अजरुद्दीन को तवज्जो दी।

अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पोस्ट में जताया आभार

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “तेलंगाना में राज्यपाल कोटे के अंतर्गत एमएलसी पद के लिए मुझे मनोनीत करने के कैबिनेट के फैसले से मैं बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल को उनके विश्वास और आशीर्वाद के लिए हार्दिक धन्यवाद.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू और कैबिनेट, टीपीसीसी अध्यक्ष महेश गौड़ और तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराज के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी हूं. मैं ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने राज्य की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”

तेलंगाना कैबिनट में मंत्री के 3 पद खाली

माना जा रहा है कि जल्द होने वाले तेलंगाना कैबिनेट विस्तार में अजहरुद्दीन को मंत्री बनाया जाएगा. फिलहाल मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 14 मंत्री हैं और तीन सीटें खाली हैं. इससे पहले, तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी उम्मीदवार के तौर पर अजहरुद्दीन का नाम सामने आया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. हालांकि, राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें अब विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है.

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *