पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पत्नी संग निहारा ताजमहल, प्रशंसकों का किया अभिवादन

SPORTS





आगरा: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने शनिवार को ताजमहल का अवलोकन किया। सूर्योदय के समय पहुंचे कुंबले ताजमहल की सुंदरता पर मुग्ध नजर आए। कुंबले गाइड से स्मारक का इतिहास जानने के साथ फोटोग्राफी भी करते रहे। उनका शाम को सूर्यास्त के समय भी पुनः ताजमहल देखने का कार्यक्रम है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्नी चेतना रामतीर्था के साथ ताजमहल में पहुंचे कुंबले ब्लैक टीशर्ट और ग्रे कलर की पेंट पहने थे। ताजमहल में प्रवेश करते ही पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और उनके पीछे-पीछे चलने लगे। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया।

कुंबले ने ताजमहल की विजिटर बुक में कमेंट लिखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल की अच्छी देखभाल की तारीफ की। ताजमहल के बाद कुंबले आगरा किला और गुरुद्वारा गुरु का ताल देखने भी पहुंचे। एक दिन पूर्व अनिल कुंबले वृंदावन भी पहुंचे थे उन्होंने वहां बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *