पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने जॉइन की बीजेपी

Politics

पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए। भदौरिया यूपी के रहने वाले हैं। उनके साथ ही तिरुपति के पूर्व सांसद और रिटायर्ड आईएएस बराप्रसाद राव भी बीजेपी में शामिल हुए।

पूर्व एयरफोर्स चीफ भदौरिया का स्वागत करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि उन्होंने एयरफोर्स में रहते हुए 4315 घंटे की फ्लाईंग की। इनकी खासियत यह है कि आत्मनिर्भर भारत का अभियान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाया गया उसमें इनकी सक्रियता रही।

अनुराग ठाकुर ने की तारीफ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब मैं आपको और आप जैसे लोगों को वर्दी में देखता हूं तो बहुत प्रेरणा मिलती है। सुरक्षित भारत की कल्पना जब युवा करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हैं। विकसित भारत, सुरक्षित भारत मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।

ठाकुर ने कहा कि देश को सुरक्षित बनाने के लिए आप जैसे (भदौरिया) लोगों ने लंबे वक्त सेवाएं दी हैं। वन रैंक वन पेंशन की मांग को पहले की सरकारों ने पूरा नहीं किया। मोदी ने 2014 में इसका वादा किया और वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा भी किया।

ठाकुर ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाकर जम्मू कश्मीर में शांति लाए हैं, वहां समृद्धता आई है। उन्होंने कहा कि पहले डिफेंस प्रोडक्शन ना के बराबर था लेकिन अब न सिर्फ प्रोडक्शन हो रहा है बल्कि एक्सपोर्ट भी हो रहा है।

बीजेपी नेताओं का धन्यवाद

पूर्व एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सदस्यता लेने का मौका दिया और मैं फिर से देश की सेवा कर सकूं। इस सरकार के नेतृत्व में जो काम हुए और जो कठोर कदम उठाए गए, भारतीय सेनाओं को सशक्त करने के लिए और आधुनिकीकरण के लिए जो कदम उठाए गए, उससे हमारी सेनाओं की क्षमता तो बढ़ी ही है साथ ही आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी आगे बढ़ा है। इसके जमीनी स्तर पर रिजल्ट दिखने भी शुरू हो गए हैं।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *