आगरा कॉलेज में एलएलएम में प्रवेश के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी

Career/Jobs

आगरा। आगरा कॉलेज ने विधि परास्नातक (LL.M.) सत्र 2023–2024 हेतु प्रवेश की प्रथम वरीयता सूची सोमवार को जारी कर दी।

प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम ने वरीयता सूची जारी करते हुए बताया कि इस सूची के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित प्रवेशांक (कट-ऑफ) निर्धारित किए गए हैं। ये हैं-

सामान्य वर्ग: 85.79

ईडब्ल्यूएस वर्ग: 75.89

ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग): 78.18

ओबीसी दिव्यांग (अति पिछड़ा वर्ग): 62.32

अनुसूचित जाति: 72.25

अनुसूचित जाति दिव्यांग: 69.21

विधि विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी मिश्रा ने बताया कि LL.M. कार्यक्रम में पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश 9 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कॉलेज के विधि संकाय में सम्पन्न होगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल दस्तावेजों के साथ समय से उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

प्रो. मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं एलएलबी की अंकतालिकाएं व प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वेब पंजीकरण की प्रति, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो, ऑनलाइन फॉर्म की प्रति और ₹360/- की शुल्क रसीद साथ लेकर आयें।

मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक के अवगत कराया कि सभी अभ्यर्थी समय का पालन करते हुए आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत किसी भी प्रकार का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *