आगरा । जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव एवं टूर्नामेंट की आयोजन सचिव डॉ०अलका शर्मा की सूचनानुसार प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 27 जुलाई,2025 (रविवार) को तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी , शास्त्रीपुरम ,आगरा में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में ,जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में कराई जा रही है।
प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में आयोजित होगी -(पुरुष एवं महिला वर्ग)
1.)39+49 – (31/12/986)
2.)49+59 – (31/12/1976)
3.)59+64 -(31/12/1966)
4.)64+69 – (31/12/2961)
5.)69+74. – (31/12/1956)
6.)74+79 – (31/12/1951)
7)74+. – (31/12/1946)
प्रतियोगिता दिनांक – 27-07-2025 को प्रात: 9:30 बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागी, प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी अतिन रस्तोगी (लखनऊ)रहेंगे। चेयरमैन वेटरेनस कमेटी डा० संजय मुंशी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में विजेता ,उपविजेता के साथ सेमी फाइनल लिस्ट तक को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है।