फिरोजाबाद की बेटी शैली ने राज्य जूडो में जीता सोना, सब-जूनियर नेशनल में खेलेगी🥋*

SPORTS उत्तर प्रदेश

 

लखनऊ।  लखनऊ स्थित *इंडियन पैरा जूडो अकादमी* में *12 अक्टूबर  को आयोजित *सब-जूनियर जूडो स्टेट सलेक्शन ट्रायल* में फिरोजाबाद की जूडो खिलाड़ी *शैली* ने शानदार प्रदर्शन करते हुए *स्वर्ण पदक  अपने नाम किया। अब वह *16 से 20 नवम्बर 2025* तक *हैदराबाद* में होने वाली *सब-जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप* में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

शैली ने सेमीफाइनल में *हापुड़* और *मुरादाबाद* की खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल में *लखनऊ* की खिलाड़ी को पराजित किया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और दृढ़ निश्चय के बल पर शैली ने यह साबित किया कि मेहनत और आत्मविश्वास से हर सफलता हासिल की जा सकती है।फिरोजाबाद जिले की *एकमात्र बालिका खिलाड़ी* के रूप में गोल्ड जीतकर शैली ने जिले का मान बढ़ाया।

*फिरोजाबाद जिला जूडो एसोसिएशन* के *अध्यक्ष प्रदीप मित्तल (पम्मी), **सचिव  नरेंद्र कुमार (जूडो कोच), **सदस्य मुन्‍नू टेलिंग, **सदस्य सुमित शर्मा, तथा **कोषाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय* ने शैली और उनके *पिता मनपाल सिंह* को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि — 🌸 “हर सफल बेटी के पीछे उसके माता-पिता का अथक सहयोग, समर्पण और विश्वास होता है, जो उसे ऊँचाइयों तक पहुँचाता है।” 🌸

इस अवसर पर *एसएआई जूडो कोच सागर उपाध्याय, **फिरोजाबाद ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव  अनिल लाहरी*, और अन्य खेल पदाधिकारियों ने भी शैली को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।✨ *शैली की यह उपलब्धि न केवल फिरोजाबाद बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।* ✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *