यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का गणित का पेपर वायरल होने से मची खलबली, केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

State's





एटा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का आज होने वाला गणित का पेपर एक ऑफिसियल ग्रुप पर वायरल होने से खलबली मच गई। इस ग्रुप में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एटा के डीएम, डीआईओएस सहित करीब 125 अधिकारी जुड़े हुए हैं।

पेपर ग्रुप पर करीब 13 मिनट तक पड़ा रहा। इस मामले में जैंथरा थाना क्षेत्र के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. बृजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आज सुबह निर्धारित समय 8.30 बजे चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल गणित की परीक्षा शुरू हो गई थी। करीब एक घंटे बाद 9.37 बजे केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के परीक्षा ग्रुप पर गणित का पेपर वायरल कर दिया।

उन्होंने बताया कि ग्रुप पर करीब 13 मिनट तक पेपर पड़ा रहा। पता चलते ही उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव से पूछताछ की और उन्होंने संजू यादव से ग्रुप से पेपर हटवा दिया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इसकी जानकारी दी। पुलिस ने लिखित शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर अंजू का मोबाइल कब्जे में ले लिया है।

इधर जिला विद्यालय निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने पेपर लीक से इंकार किया है। उनका कहना है कि अंजू यादव बच्चों की उपस्थिति भेजने के लिए फोटो खींच रहीं थीं। तभी गलती से प्रश्न पत्र का फोटो खिंच गया। इस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और फोटो परीक्षा ग्रुप में डाल दिया। उनकी मंशा पेपर वायरल करने की नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केंद्र व्यवस्थापक को हटाया

जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर जीआईसी के प्रवक्ता अनूप कुमार को भेजा गया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *