
कालिंदी विहार में फर्नीचर शोरूम की दीवार गिर गई थी, कालिंदी विहार में 100 फुटा रोड पर नाले का निर्माण करा रहा है नगर निगम
आगरा। यमुनापार स्थित टेढ़ी बगिया से कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर बनाए जा रहे नाले का निर्माण के दौरान फर्नीचर के शोरूम की दीवार गिरने से कारोबारी को बड़ा नुक़सान हुआ था। हादसे से कुछ सेकंड पहले एक कर्मचारी को साथी ने खींच कर बचा लिया, वरना उसकी जान पर बन आती। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश क्षेत्रीय अभियंता को दिए थे। जांच के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाये जाने पर अवर अभियंता ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की संस्तुति नगर आयुक्त से की थी। जिस पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही ठेकेदार को पीड़ित कारोबारी को आवश्यक प्रतिपूर्ति के भी आदेश दिए हैं।
टेढ़ी बगिया क्षेत्र में होने वाले जलभराव से लोगों को मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा कालिंदी विहार सौ फुटा रोड पर गहरे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को नाले के किनारे बने पवन बघेल के फर्नीचर के शो रूम की दीवार भरभराकर नाले में गिर गई थी। इससे उसे हजारों रुपए कि नुकसान हुआ है
इससे पहले भी नाला खुदाई के चलते एक दुकान की दीवार गिर चुकी है और हाल ही में एक ट्रक सड़क धंसने से फंस गया था।
