आगरा, 24 दिसंबर। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के बाद कार्रवाई को गये नगर निगम प्रवर्तन दल दुकानदारों और सभासद के विरोध के चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंदगी और अतिक्रमण के कारण जुर्माने की कार्रवाई का पार्षद के साथ मिलकर दुकानदारों ने भारी हंगामा किया। निगम के अधिकारियों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी देने और जुर्माना अदा करने के बाद मामला बमुश्किल शांत हुआ। कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के द्वारा 22700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा ताजगंज जोन में भी गंदगी फैलाने पर दुकानदारों से ₹4000 का जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम आई जी आर एस पर कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर गंदगी करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए वार्ड संख्या 91 बल्केश्वर क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गंदगी, अतिक्रमण और पॉलीथिन का उपयोग करने पर नगर निगम की टीम ने जुर्माने की कार्रवाई प्रारंभ की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान दुकानदारों ने पार्षद हरीओम बाबा को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि पूरे शहर में दुकानदार अतिक्रमण और गंदगी फैला रहे हैं फिर यहीं क्यों जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। पहले वहां पर जाकर कार्रवाई की जाए। यहां पर तभी दुकानदारों पर जुर्माना करने देंगे इसी बात को लेकर दुकानदारों और पार्षद ने हंगामा शुरु कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब दुकानदार शांत नहीं हुए तो उन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयीं। इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। इसके बाद मिठाई की दुकान करने वाले पवन तरकर पर 2100 रुपये,दूध की डेरी चलाने वाले अनुराग शर्मा पर और गोयल स्वीट्स से ग्यारह -ग्यारह सौ रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये गये। धनी राम स्वीट्स और मनीश सिंघल नाम के दुकानदार से भी जुर्माना वसूल किया गया। कर्मयोगी एंक्लेव वार्ड 87 में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए गंदगी करने पर मामा हलवाई पर 1100 रुपये और होटल टेम्पटेशन पर अतिक्रमण करने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है। उत्तम स्वीट्स पर गंदगी करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 12000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अवधेश कुमार और एसएफआई रचना गुप्ता भी उपस्थित रहीं। कार्रवाई के उपरांत सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि नये साल में नगर निगम की टीम पुनः निरीक्षण को आयेगी। इस दौरान अगर प्लास्टिक, अतिक्रमण और गंदगी पाई जाती है तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए कैसे भाई योगेंद्र कुशवाह और परिवर्तन डाल होटल डबल ट्री हिल्टन के पास गंदगी फैला रहे दुकानदारों का चालान कर ₹4000 का जुर्माना वसूल किया।