सऊदी अरब में बैन हुई फ़िल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’

Entertainment

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश होने जा रहा है। एक तरफ अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ है, और दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’। दिवाली जैसे मौके को भुनाने के लिए इन दोनों ही फिल्मों के लिए स्क्रीन्स को लेकर मेकर्स के बीच खूब खींचतान रही। और अब खबर है कि दोनों ही फिल्मों को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है।

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 इस शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं लेकिन इन्हें सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में ‘सिंघम अगेन’ को धार्मिक टकराव के कारण बैन किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में हिंदू-मुस्लिम का विवाद दिखाया गया है।

‘भूल भुलैया 3’ को इसलिए बैन किया गया है क्योंकि इसमें होमो सेक्शुएलिटी दिखाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कार्तिक आर्यन के किरदार ने फिल्म में होमो सेक्शुअल रेफरेंस का इस्तेमाल किया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं। अब देखना यह होगा कि बैन के इस कदम पर मेकर्स क्या एक्शन लेते हैं। फिलहाल तो इस बैन से दोनों फिल्मों को तगड़ा झटका लगा है।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग

दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की बात करें तो जहां ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग 28 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी जबकि ‘सिंघम अगेन’ की बुकिंग बुधवार 30 अक्टूबर से शुरू हुई। इसके बावजूद प्री-सेल्स के मामले में ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’ से आगे निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *