आगरा, 4 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर 13 दिन से अनशन पर बैठे हैं। जबकि विगत 10 दिन से जल त्याग दिया है। उनका वजन भी कम हो गया है। उधर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर सहकारिता विभाग के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन 15वें दिन से जारी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लोकेंद्र दुबे ने कहा, किसान नेता की हालत नाजुक बनी हुई है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की हालत में सुधार हुआ है। जिला अस्पताल की आईसीयू में इलाज चल रहा है।
किसान नेता प्रदीप शर्मा ने चेतावनी दी जिला प्रशासन घोटाले बाजों को क्यों बचा रहा है। किसान नेताओं ने दो टूक कह दिया कि पहले जनपद के सहकारिता विभाग के 21 गोदामों के निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रूपये के घोटाले व अनियमितताओं की जाँच का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराओ।
किसान लाखन सिंह ने धरने में शामिल होकर, जिला हॉस्पिटल पहुंच कर किसान नेताओं का हालचाल जाना। कहा कि जिला प्रशासन आंदोलनकारी किसानों के धैर्य की परीक्षा ना ले। नहीं तो किसानों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।
आलू विकास समिति जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के आंदोलन को खत्म कराके सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही करे। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल चौ. अजय सिंह, सतेंद्र, नवल सिंह, जितेंद्र कुमार ,गजेंद्र सिंह आदि ने किसान नेताओं का जिला अस्पताल जाकर हाल चाल लिया । उनको समर्थन दिया। किसान नेता ओ के साथ का कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।धरने में छीतरिया, रामू चौधरी,रामवीर सत्यवीर , प्रदीप शर्मा, भरत कुशवाह,वीरेंद्र सिंह चाहर ,लाखन सिंह, कुलदीप अनुज शर्मा, दाताराम लोधी,अतुल सिंह, जीतू विष्णु बिहारी शर्मा, सुभाष , प्रकाश शर्मा, तेजपाल सिंह, विष्णु ,चौ.सत्य प्रकाश, प्रमोद जैन ,कल्याण सिंह, बाल किशोर गोस्वामी,सुरेन्द्र सिंह, रामगोपाल चाहर, मुकेश नागेंद्र सिंह राजों जाट उपेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।