ग्लैमर इंडस्ट्री में गूंजा फैशन मॉडल आर्या की इंसानियत का संदेश

Press Release

मुंबई (अनिल बेदाग) : इंसानियत का अर्थ है मनुष्य होने का गुण या अवस्था, जिसमें दयालुता, सहानुभूति, उदारता, और दूसरों के प्रति करुणा का भाव शामिल है। यह दूसरों के दुख को महसूस करने और उनकी मदद करने की भावना है, जो स्वार्थ से ऊपर उठकर जनकल्याण के लिए प्रेरित करती है। इसी भावना के साथ फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है सुपरमॉडल और एफएमए फैशन ब्रांड व एफएमए स्विमिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर आर्या ने, जिन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे सिर्फ एक सफल मॉडल ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं।

आर्या हाल ही में मुंबई के कूपर अस्पताल पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने अपनी मैनेजर प्रीति अरोड़ा की मां की तबीयत को लेकर डॉक्टरों से मुलाकात की थी। प्रीति अरोड़ा की मां गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान आर्या ने यह सुनिश्चित किया कि आर्थिक तंगी उनके इलाज में बाधा न बने। इसके लिए उन्होंने प्रीति को व्यक्तिगत रूप से एक चेक भी दिया था।

इस बात का खुलासा खुद प्रीति अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करते हुए आर्या का आभार जताया था। उन्होंने बताया था कि आर्या ने उन्हें सिर्फ एक मैनेजर नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्य की तरह माना।

हालांकि, दुखद खबर यह है कि प्रीति अरोड़ा की मां का निधन हो गया। इस खबर से पूरे एफएमए ग्रुप और फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। आर्या ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घड़ी सिर्फ प्रीति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *