जिला अस्पताल की टीम ने दो बार मेडिकल किया, अनशनकारियों ने हॉस्पिटल जाने से मना किया
आगरा, 29 दिसंबर। विकास भवन पर किसान नेताओं की भूख हड़ताल 7 वें दिन जारी रही। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कल से अन्नजल को त्याग दिया अन्य दो किसान छीतरिया व दाताराम तोमर का अनशन जारी रहा । रविवार को किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह व वृद्ध छीतरिया ने सिर का मुंडन करवा के शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा जिला प्रशासन दोषियों को बचाब में लगा हुआ है। समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चाहर और महताव सिंह चाहर सहकारिता विभाग के घोटाले में विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। दोषी एआर कॉपरेटिव को लखनऊ मुख्यालय पर संबद्ध कर दिया है, जबकि घोटाले में शामिल अधिकारी को निलंबित कर जेल भेजना चाहिए।धरना प्रदर्शन स्थल पर नरेंद्र सिंह चाहर, सोनू, दिलीप चौधरी, रामू चौधरी, महताव सिंह, गजेन्द्र शर्मा, सुभाष चौधरी, राहुल छोकर, विजेंद सिंह एड, किशन कुमार, दीपू चाहर, यशपाल सिंह, नरेंद्र फौजदार, नारायण सिंह, बासुदेव कुशवाह, मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा ,बाबूलाल, बबलू सिंह, सोनवीर, धर्मपाल सिंह सहित सैकड़ो किसानों ने हिस्सा लिया।