आगरा, 7 जनवरी। विकास कार्यालय पर किसानों का धरना दिन 17 वें जारी रहा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर व छीतरिया का आमरण अनशन व अन्नजल त्याग 15 वें दिन जारी रहा।वहीं किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह अस्पताल छोड़कर धरना स्थल पर पंहुच गये। किसान नेताओं ने डॉक्टरों से अपना इलाज कराने से मना कर दिया।डॉक्टरों के मना करने पर भी अस्पताल को छोड़ दिया। वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर सिंह चौधरी व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधिमण्डल मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त कंचन सरन से मिलकर सहकारिता विभाग में जनपद के 21 गोदामों के निर्माण में अनियमितता कर 4 करोड़ 12 लाख रुपये के घोटाले से अवगत कराया।
अपर आयुक्त कंचन सरन ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मामले को मण्डलायुक्त के संज्ञान लाकर पुलिस व जिला प्रशासन से जल्द ही सख्त कार्यवाही कराई जायेगी। वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रशासन को किसानों की जायज मांगों को संज्ञान लेकर सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के विरुद्काध कार्र्ययवाही करनी चाहिए।
वहीं धरने व अस्पताल में किसान नेता अर्जुन सिंह छोकर, विजेंद, श्यामवीर सिंह सरपंच, चौ. करतार सिंह,योगी पंडित सभासद, सूरज पाल सिंह वीरेंद्र सिंह नाथूराम रामनिवास,देशराज मुखिया, पप्पू भगत,परवीन, लीला, चखन लाल,रामू चौधरी, प्रदीप शर्मा पूर्व प्रधान बाबूलाल,रणवीर सिंह, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, प्रमोद भारद्वाज, अशोक कुमार,नागेंद्र फौजी, सत्यभान,बच्चू सिंह,अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।