सीडीओ से वार्ता भी बेनतीजा , किसानों का धरना आठवें दिन जारी रहा

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 28 दिसंबर। विकास भवन पर किसानों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह से इनकी वार्ता भी बेनतीजा रही। वहीं किसान नेताओं की भूख हड़ताल को आज छठवां दिन हो गया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अन्नजल को त्याग दिया। अन्य दो किसान छीतरिया व दाताराम तोमर का अनशन भी जारी रहा।
धरनारत किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह व श्याम सिंह चाहर ने कल विकास भवन में पेड़ पर रस्सी बांधकर आत्मदाह की कोशिश के बाद आज मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने संज्ञान लेते हुए किसानों के प्रतिनिधिमण्डलसे विकास भवन के मीटिंग हॉल वार्ता की। वार्ता में सहकारिता विभाग के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ,डीडीओ राकेश रंजन भी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को सहकारी समितियों के गोदाम निर्माण में घोटाले की जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया, किसानों ने दो टूक कह दिया कि बिना कार्यवाही के बात नहीं बनेगी।किसान नेताओं और अधिकारियों के मध्य वार्ता विफल रही। किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
रालोद नेता प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र बघेल ने कहा किसानों द्वारा उठाये गए घोटाले को जल्दी खुलासा करे नहीं तो रालोद मुखिया जयंत चौधरी को अवगत कराया जायेगा। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जिला प्रशासन किसानों को हल्के में नहीं ले समाधान कराये।दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे।
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा, सहकारिता विभाग के अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत कर किसानों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सत्य देव शर्मा अपनी टीम के साथ किसान नेताओं से धरना स्थल पर मिले। उन्होंने भी कहा कि किसानों के साथ अन्यान्य नहीं होने देंगे।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि सहकारिता विभाग के गोदाम निर्माण के घोटाले का खुलासा करके ही दम लेंगे। किसान नेता राकेश कुमार ने कहा, जिला प्रशासन इस घोटाले का खुलासा करे ।
धरना अनशन स्थल पर धर्मपाल राणा, अशोक कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, भारत सिंह कुशवाह, मनोज कुमार, प्रदीप शर्मा ,उदयवीर, सतेंद्र कुमार गौतम, अनिल बड़हरिया, राजकुमार त्यागी ,इंद्रजीत सिंह, कालू यादव ,सुरेंद्र सिंह, सुमन देवी, ओम प्रकाश मुखिया, देवराज सिंह ,चौ. सुनील कुमार , अवधेश कुमार, कल्याण सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *