आगरा। आलू के बीज पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाए। इस आशय का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गुरुवार को आलू किसान विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल ने अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह को सौंपा। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा जो आलू बीज की कीमत घोषित की गयी हैं, वह बहुत ज्यादा है। यह किसानों के हित में नहीं है। इसलिए इस पर सरकार के स्तर से अनुदान की घोषणा की जाए।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आगरा आलू उत्पादन का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां किसानों को समय से डीएपी उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि आलू की बुवाई समय से हो सके। साथ ही मांग की कि आगरा का शमसाबाद और फतेहाबाद क्षेत्र फल-फूल और सब्जी उगाने वाला मुख्य क्षेत्र है। यहां अति वर्षा के कारण सब्जी , फल-फूल की खेती खराब हो गयी है। इसका सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र परिहार, लाखन सिंह त्यागी, बंगाली बाबू अरेला भी श्री बघेल के साथ थे।