एडीएम वित्त की अध्यक्षता में ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन, किसान नेता कहा, हमारे प्रतिनिधि शामिल किये जाएं

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 16 जनवरी। 100 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड एवं लॅण्ड पार्सल योजना के तृतीय चरण की भूमि एवं ग्रेटर आगरा हेतु मौजा- रहनकलां एवं रायपुर में अधिग्रहित भूमि के सम्बंध में किसान संगठनों द्वारा दिये गये ज्ञापनों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी  के अनुमोदन द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जो  किसान प्रतिनिधियों से वार्ता कर एवं उनके पक्ष को सुनने के बाद समस्यायों के निस्तारण के सम्बन्ध में अपनी संस्तुति देगी।  समिति इस प्रकार है।  यशवर्धन श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आगरा अध्यक्ष बनाये गये हैं। श्रीमती गरिमा सिंह, सचिव, आ०वि०प्रा०,  आनन्द कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी , परीक्षित खटाना उप जिलाधिकारी सदर ,  अभय सिंह, उप जिलाधिकारी,  एत्मादपुर,  शैलेन्द्र दत्त पालीवाल (सेवानिवृत्त जज) विधि परामर्शी,  चक्रेश जैन, मुख्य अभियंता, आ०वि० प्रा० ,डी०एस० भदौरिया, अधिशासी अभियंता, आ०वि०प्रा०,  प्रभात कुमार नगर नियोजक, आ०वि० प्रा०, धर्मेन्द्र यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल), अशोक चौबे जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) सदस्य बनाये गये हैं। ज्ञातव्य है कि किसान नेता श्याम सिंह चाहर द्वारा इसकी मांग को लेकर विगत सात दिन से भूख हड़ताल की जा रही है। इस पर आज आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ द्वारा कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने यह भी कहा है कि पांच किसान समितियों से वार्ता कर यह समिति अपनी रिपोर्ट देगी। आज यह आदेश मिलने के पश्चात किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि कमेटी में किसान प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा, तभी वे मानेंगे। साथ ही दोषियों को जेल भेजने की मांग पर वे अड़े हुए हैं।
इस बीच किसान नेता से मिले सैकड़ों किसान कंधे से कन्धा मिलाकर आंदोलन में साथ देने तैयार हैं। उनका अनशन सातवें दिन जारी रहा। किसान नेता सौरव चोधरी ने कहा कि अगर कोई जन हानि होती है तो इसका जिम्मेदार एडीए होगा। पूर्व कैप्टन महेश कुमार चाहर, राजन लाल, प्रताप सिंह चाहर ,हकीम सिंह चाहर, लाल सिंह चाहर, राम पाल, मुकेश कुमार, अशोक गहलोत,सुशील कुमार ,अजीत पवार, सजय सिंह, अमित सिंह, कालू यादव, प्रदीप शर्मा, जितेंद तोमर ,दीना नाथ, महिपाल सिंह ,सलीम खां टीकू जाट, रमेश चंद्र अग्रवाल, धारा सिंह , डा.शरद गुप्ता आदि  किसानों ने उन्हें समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *