आगरा, 29 अक्टूबर। विगत 24 अक्टूबर को किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने ऐलान किया था कि उनके द्वारा उठायी गयी स्वरूप नगर में गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे 30 अक्टूबर को जल समाधि ले लेंगे। इस ऐलान के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गयी थी। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी अनूप कुमार ने किसान नेता से फोन पर बात की। कहा दीपावली का त्यौहार है ऐसा नहीं होना चाहिए। जिससे जिला प्रशासन की भी छवि को बट्टा लगे । साथ ही कहा कि जो आपकी समस्या है उसका समाधान जिलाधिकारी कर रहे हैं। ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसान नेता के साथियों ने कहा, हमारी समस्या का समाधान कराओ । जिला प्रशासन के आश्वासन के पश्चात किसान नेता व उनके साथियों ने 30 अक्टूबर के जल समाधि लेने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।