आगरा टर्मिनल की सफाई में लापरवाही पर किसान नेता ने काम बंद कराया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 12 अक्टूबर। आगरा टर्मिनल ग्वालियर रोड के नजदीक जखोदा गांव में नहर विभाग ठेकेदार नहर शिल्ट सफाई के नाम पर लगा रहे हैं सरकारी धन को पलीता।  पोकलेन मशीन से नहर विभाग की पटरी को काट के नहर में डाला जा रहा है। इसकी जानकारी पोकलेन मशीन के कर्मचारियों से बात की तो उसने बताया ठेकेदार और जे ई ने कहा है तो नहर की पटरी काट के सफाई की जाए । किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि सरकारी धन का घोटाला किया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराये जाने की मांग की ।मौके पर मौजूद किसान नेता श्याम सिंह चाहर, धर्मेंद्र शुक्ला, रामू चौधरी, गिर्राज शर्मा, मनोज जाटव, शिवचरण त्यागी, सुरेश चंद ने नहर विभाग की सफाई को देखते हुए तत्काल प्रभाव से काम को बंद करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *