
आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर को विगत दिवस रोहता बाग स्थित उनके आवास पर खूंखार बंदरों ने घेर लिया। जिससे वे सीढ़ियों से गिर गये। इस घटना के चलते श्री चाहर को काफी चोटें आयीं। घटना विगत मंगलवार की है। इसके पश्चात उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद देर रात छुट्टी दे दी गयी। हादसे की जानकारी जब कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य को हुई तो वे आज शुक्रवार को किसान नेता श्री चाहर को देखने के लिये उनके रोहता बाग स्थित आवास पर पहुंचीं।
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रोहता बाग में बंदरों का अत्यधिक आतंक है। इस पर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि वे अधिकारियों को निर्देश देंगी कि इस क्षेत्र से बंदरों को पकड़ा जाए। इनके द्वारा दिन प्रतिदिन लोगों को काट लिया जाता है। जिसके कारण इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। श्री चाहर और वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इन बंदरों के आतंक से क्षेत्रीय लोगों को निजात दिलायी जाए।
