Agra News: हॉस्पिटल में जुड़वां बच्चों और प्रसूता की मौत होने पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही बरतने का आरोप

स्थानीय समाचार





आगरा। यमुना पार के टेढ़ी बगिया के जलेसर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चों और प्रसूता की मौत होने पर परिजनों ने सोमवार को हंगामा कर दिया। वे अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

खबरों के अनुसार, विगत 17 जुलाई को महिला को डिलीवरी के लिए टेढ़ी बगिया के जलेसर रोड स्थित सरोज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि चिकित्सक ने डिलीवरी से पहले ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजनों के दबाव में डिलीवरी कराई गई। शनिवार देर रात महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। एक बच्चे की जन्म के कुछ समय उपरांत मृत्यु हो गई और दूसरे बच्चे की रविवार को मृत्यु हो गई।

परिजनों का आरोप है कि रविवार दोपहर प्रसूता की हालत भी गंभीर होने पर अल्ट्रासाउंड के लिए उसे कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रविवार देर रात उसकी भी मौत हो गई। मृत प्रसूता का नाम प्रीति बताया गया है। वह थाना खंदौली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित पटपरी निवासी शेट्टी की पत्नी थी। शेट्टी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

प्रसूता व उसके जुड़वां बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने कृष्णा हॉस्पिटल पर हंगामा किया। मायके और ससुराल पक्ष के लोग शव को अपने साथ ले जाने को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया। नुनिहाई पुलिस चौकी इंचार्ज सौरभ तिवारी के अनुसार ससुराल वाले मृतका प्रीति और बच्चों के शवों को अपने साथ ले गए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *