आगरा, 11 मार्च। कृषकों को अपनी उपज का उचित मूल्य दिल वाये जाने हेतु उद्यान विभाग एवं उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के सहयोग से मैं० सिद्धी विनायक एग्री प्रोसेसिंग प्रा०लि० खन्दौली आगरा द्वारा 6000 कुन्तल आलू अन्य देशों को निर्यात किया जा रहा है। जिसमें 3000 कुन्तल आलू मलेशिया को तथा 3000 कुन्तल आलू दुबई एवं कतर को निर्यात हो रहा है। यह आलू जनपद आगरा से हिम्मतनगर गुजरात जायेगा फिर वहां से मुद्रा पोर्ट गुजरात के माध्यम से अन्य देशों को निर्यात होगा। यह एल०आर० वैरायटी का आलू रू0 900 प्रति कुन्तल की दर से बिक्री हुआ है।
उक्त के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी ए० मनिकन्डन द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी टूण्डला रोड से मलेशिया हेतु निर्यात होने वाले आलू के ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ,एस0के0 सुमन प्रबन्धक उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ, शिव कुमार राघव सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति , मोहन सिंह चाहर कृषक प्रतिनिधि , मनोहर चौहान कृषक ,प्रदीप अग्रवाल शीतगृह स्वामी इत्यादि उपस्थित थे।