किसानों के धरना प्रदर्शन को पूर्व सैनिकों ने समर्थन दिया
आगरा, 8 जनवरी। विकास भवन पर धरना दे रहे किसान नेता की हालत नाजुक है। उसको बुधवार को देर रात सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान और एससीएम रतन लाल वर्मा, एसीएमओ सहित पुलिस फोर्स के द्वारा विकास भवन से जबरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस किसान की हालत नाजुक बनी हुई है।जिसको लेकर धरना दे रहे अन्य किसानों के साथ ही उनके समर्थकों में भी आक्रोश है। जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद किसान धरना स्थल से नहीं हट रहे हैं। जिससे प्रशासन की भी चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
इससे पूर्व किसानों के धरना प्रदर्शन को पूर्व सैनिकों ने जाकर समर्थन का ऐलान किया। जिला अध्यक्ष महेश कुमार चाहर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाए। सैनिक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष पूर्व कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने जिलाप्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया ।
किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह का साथी किसानों के साथ विकास भवन कार्यालय पर 18 वें दिन धरना जारी रहा। वहीं किसान नेता श्याम सिंह चाहर व छीतरिया का आमरण अनशन व अन्नजल त्याग 16 दिन से जारी है। किसान नेता प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाए कि सहकारिता विभाग की जांच हो जाए तो इनमें अरबों का घोटाला निकलेगा । जिला मुख्यालय पर किसान नेता 10 जनवरी को लेटकर प्रदर्शन करेंगे।
धरना स्थल पर मौजूद पप्पू सिंह रावत ,सुभाष चौधरी ,महेश चाहर, भोज कुमार, लेखंद्र सिंह ,तेजवीर सिंह ,सुरेंद्र सिंह, तुशीराम ,सुदामा सिंह चाहर, सुरेंद्र चाहर, विजेंद, श्यामवीर सिंह, सूरज पाल सिंह, वीरेंद्र कुमार , पप्पू भगत,परवीन, लीला, चखन लाल,रामू चौधरी, प्रदीप शर्मा कुलदीप , देवेंद्र सिंह, प्रमोद भारद्वाज, अशोक कुमार, सत्यभान,बच्चू सिंह,अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
