आगरा-11.08.2024/ प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया है कि वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत निम्नलिखित तिथियों में विशिष्ट वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जायेंगेः- दिनांक 12.08.2024 को खेरागढ़ रेंज के अन्तर्गत नौनी वेटलैण्ड एवं नयागाँव वेटलैण्ड के संरक्षण हेतु उनके कैचमेंट क्षेत्र में वृक्षारोपण कर “वेटलैण्ड संरक्षण वन” की स्थापना की जायेगी।
दिनांक 13.08.2024 को किरावली रेंज के अन्तर्गत निकट कोरई टोल प्लाजा, रेलवे अंडरपास, किरावली, आगरा में “मित्र वन” की स्थापना की जायेगी जिसमें भरतपुर (राजस्थान) एवं आगरा (उत्तर प्रदेश) के वन अधिकारी तथा मुख्य अतिथि के रूप में चौ० बाबूलाल जी, मा० विधायक, फतेहपुर सीकरी तथा श्री सुभाष गर्ग जी, मा० विधायक, भरतपुर, राजस्थान द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 19.08.2024 को ताज वन ब्लाक में ताज नेचर वॉक के पास “भाई-बहन वृक्षारोपण (रक्षाबन्धन वाटिका)” की स्थापना की जायेगी।
———————–
जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2024 में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया हुई प्रारम्भ, प्रथम चरण की सूची से प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक
आगरा। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र 2024 में प्रवेश हेतु प्रथम सूची के चयन परिणाम प्राप्त हो गया है। संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 10-08-2024 से (अवकाश सहित) प्रारम्भ हो चुकी है। प्रथम चरण की सूची से प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 16-08-2024 है ।