जय श्री राम का नारा सुन भड़के सपा प्रत्याशी ने युवक को सभा से निकाला बाहर, योगी सरकार के मंत्री ने वीडियो शेयर कर घेरा

Politics

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार नवल किशोर की सभा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने पर युवक को सभा से बाहर निकाल दिया गया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। स्वतंत्रदेव सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि-

आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है? फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया।

आपको बता दें कि फर्रुखाबाद जिले में सपा की तरफ से नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद वे अपने क्षेत्र में जनसभा कर रहे थे।

इस दौरान  सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की सभा में एक व्यक्ति ने भाषण के दौरान जय श्री राम का नारा लगा दिया। इतने में भड़के सपा नेता ने उसे सभा से बाहर निकाल दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *