व्यापारियों के साथ मिलजुलकर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। नगर आयुक्त ने आगरा व्यापार मंडल के साथ एक वृहद बैठक की, जिसमे आगरा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं आगरा के समस्त बाजारों के प्रतिनिधियों नें भाग लिया ।सैकडों की तादाद में व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर आये ।बैठक की अध्यक्षता  एडीएम सिटी अश्वनी सिंह व अपर नगर आयुक्त सुरेंदर यादव ने संयुक्त रूप से की। व्यापारी नेता  टी एन अग्रवाल ने कहा कि आगरा व्यापार मंडल अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोधी नहीं है । हम तो हमेशा प्रशासन कें साथ हर विषय में सहयोग करते आये हैं।  सबसे पहले तो शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये शहर के हर बाजार में गाडिय़ों के खड़े करने के लिये पार्किंग की व्यवस्था की जाये। जिससे दुकानों के बाहर लगने वाले वाहनों को वहां खड़ा कर सकें। इससे एक हद तक जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने एडीएम सिटी व अपर नगर आयुक्त को अतिक्रमण के संदर्भ में कुछ सुझाव दिये ।साथ में आगरा शहर के सभी थाना वार अपने प्रतिनिधियों की सूची सौंपी जिसमें हर बाजार के प्रमुख व्यापारियों के नाम मोबाइल नंबर सहित दिये गये ।जिस भी थाना क्षेत्र में अतिक्रमण चलाना हो पहले उनको सूचित करें । अभियान चलाने के समय इनसे सहयोग ले सकते है ।एडीएम सिटी एवं अपर नगर आयुक्त नें आश्वासन दिया कि पहले पार्किंग की सुविधा देखेंगे कि कहां हो सकती हैं ।फिर थाना वार व्यापारियों से मिलकर क्षेत्र में अतिक्रमण हटायेंगे।  एडीएम सिटी व अपर नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब हमारे द्वारा दिये गये सुझाव पर आपस में बैठकर समाधान निकालेंगे तब तक अभियान स्थगित रहेगा। शुरू करने से पहले आगरा व्यापार मंडल और पदाधिकारियों की लिस्ट जो दी गयी है, उनसे बात करके फिर अभियान की शुरुआत करेंगे ।बैठक में एडीएम सिटी व अपर नगर आयुक्त एसपी ट्रैफिक सह नगर आयुक्त सीओ ट्रैफिक व काफी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, नरेंद्र बंसल , हेमंत भोजवानी, महेश चंद्र अग्रवाल ,मंत्री तरुण सिंह, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल ,राजेश अग्रवाल, दिलिप खूबचंदानी ,श्याम भोजवानी, मनीष अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सुनील करमंचदानी, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी ,सुरेश बरेजा , सुमित सतिजा, पवन कुमार ,राजकुमार खंडेलवाल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *