आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज बिजलीघर से ग्वालियर रोड,छीपीटोला मार्ग पर अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में अतिक्रमण ध्वस्त किये तथा अवैध होर्डिंग्स, खोखे और सड़क किनारे पड़े तखत जब्त कर लिए। अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। शराब के ठेके पर गंदगी और प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग करने पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
नगर निगम ने चौबीस घंटे पूर्व ही बिजलीघर पर मुनादी कराकर दुकानों के आगे फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी जारी की थी। गुरुवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बिजलीघर पहुंचकर अतिक्रमण हटवा दिये। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे लगाये गये 11 काउंटर,ठेलंे, होर्डिंग और पांच तखत को जब्त कर लिया। बिजलीघर से छीपीटोला को जाने वाले मार्ग से भी अतिक्रमण हटवाये गये। प्रवर्तन दल की टीम ने राजपुर चुंगी से केहरई मोड़ और ताजगंज जोनल आफिस से रमाडा तक मुनादी करा कर दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे सड़कों के किनारे से स्वयं अतिक्रमण हटा लें वरना निगम की टीम सामान को जब्त कर लेगी।
