आगरा। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए टी पी नगर स्थित कर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को प्रथम स्थान दिलाना है। सभी कर्मचारियों ने संकल्प के साथ स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। उससे पहले नगर निगम द्वारा महासंघ के शनी चौहान एवं सूरजपाल सिंह ने संयुक्त रूप से सफाई कर्मचारियों से कहा कि अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाने के लिए हम सभी को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है । इस पर सभी कर्मचारियों ने कहा कि जब तक स्वच्छ सर्वेक्षण नहीं होता तब तक हम दो घंटे अतिरिक्त कार्य करके शहर से कूड़े को उठा कर खत्ता घर भेजेंगे । और शहर में कूड़ा नहीं दिखने देंगे । एस एफआई संजीव यादव और मोहन गुलज़ार ने भी कर्मचारियों को समझाया कि अपने अपने कार्यक्षेत्र में दुकानदारों एवं ग्रह स्वामियों को गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने और उसको नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को देने के लिए प्रेरित करें । जादूगर वी सम्राट ने अपनी कला दिखाते हुए शहर की जनता से अपील की आप सभी सफाई होने के बाद कूड़ा कचरा इधर उधर ना फेंके उसको कूड़ेदान में ही डालें। शपथ ग्रहण समारोह में विनोद इलाहाबादी मोहन गुलज़ार, रंजीत सिंह नरवार ,शनी चौहान ,सूरजपाल सिंह राजीव चौहान ,सूरजपाल सिंह, पप्पू थनवार, गुड्डू चौधरी, राहुल मेवाती, लाखन भाटिया आदि सैंकड़ों चालक क्लीनर, मिस्त्री, हेल्पर बेल्दार पंप आपरेटर एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
