आगरा, 13 जनवरी। जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा ने अवगत कराया है किपंचायती राज विभाग के अन्तर्गत कार्यरत पंचायत सहायक, केयर टेकर सामुदायिक शौचालय, कन्सल्टिंग इंजीनियर को समय से मानदेय प्राप्त न होने, राजस्व ग्रामों में कार्यरत सफाई कर्मियों को सफाई कार्य हेतु सफाई किट की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित न किये जाने तथा ग्राम पंचायतों के समस्त भुगतान डॉगल के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर सिस्टम से, न कर अन्यत्र से किये जाने के राम्बन्ध में समय-समय पर प्राप्त होने वाले शिकायतों के समाधान हेतु यदि कोई शिकायत उपरोक्त कर्मचारी गण करना चाहते है, तो मण्डलीय उप निदेशक (पंचायत), आगरा गण्डल, आगरा के ई मेल आई०डी.ddprag-up@nic.in पर कर सकते हैं।